Total Pageviews

Friday, July 5, 2024

ON POLITICAL CORRECTNESS

On Political Correctness
I am only nominally on Facebook because it is now like a crowded country market place where there is not much of interest left for you . Obtrusive hawkers hard sell you things you hate or could not be bothered about. Complete strangers solicit your time and attention to “like” what they purvey, you are conscripted to random groups and then get bombarded with invitations to join their activity. Your time on Facebook is no longer your own, you are drawn in a situation you had never opted for . So a couple of days ago , or may be a couple of weeks or months ago, who cares , when the Facebook threw up a ‘memory’ of an old post , in a rare departure from norm , I shared it on ‘Facebook ’ . It was not such a soul stirring post . Someone called it “wicked” and there were a few titters .That was that. Then comes the Facebook political correctness police, removing the post and reprimanding me for violating community standards . I tried to repost it for reference but I think it has been snuffed out of existence .What could one do about it, for theirs is the kingdom! It was my fantasy to set up a debate between my two women friends, equally cerebral , equally articulate , but diametrically opposed in their views and ideologies and sit back , like a lady up in the pavilion , and watch them slug it out. It enjoyed a few years uneventful existence on Facebook. It was kosher when FB dug out the memory urging me ‘share’ it , but by the time I shared it , the lexicon of “woke” taboos had expanded in those few days to encompass it as a taboo .
That is when I said to myself : enough is enough. Facebook has gone too far, way too far in its “wokism”. The( PC ) political correctness police are now all over the turf .You have to constantly watch out what you say and yet you may end up saying something that you ought not have said because the “woke” never sleeps; he /she /it /LGBTQ or whatever alphabet soup they are into , keep inventing and adding something new to the lexicon of political correctness. Those of us who are not card carrying members realise our gaffe only after we have committed it . Sentiments and norms that travel under the name of political correctness are now lurching down the lunatic lane. It is time to call them out .
Every day in our quotidian lives we are faced with a situation where on important matters of concern we refrain from expressing our true feelings. In a hierarchy of silences, the silence imposed by dictates of political correctness is the most dangerous and corrosive. What Laing calls “sanity today” is perhaps akin to indoctrination: inner feelings are sacrificed to correct beliefs, and becoming a recognizable member of a group is the overriding aim. He pictures a real person with an “inner personal life hidden behind an ideology.”
But this, as is evident , is not silence born out of paucity of thoughts, not because you having nothing to say , this silence represents, what Tim Morrison, the Black Nobel Laureate calls the “tongue suicide” of intelligent thinking minds, those who have been forced to adopt a politically correct stance, for fear of being cancelled. Political correctness and rational discourse are incompatible ideals. Free expression is an absolute; seeking to balance it is to destroy it. In that sense of the term political correctness saps the spirit of democracy , which is even otherwise being murdered on an hourly basis. The rise and rise of political correctness has seen the decline and free fall of intellectual honesty in public discourse.
We grew up in the late 6os and early seventies, much before we received Slavoj Zizek’ wholesome advice of bonding with that “wonderful sense of shared obscene solidarity.” We were innocent and we could swap obscenities and remarks with women friends . We had not heard of sexism and sexist but nevertheless we were never lacking in respect for women . But today any departure from the official vocabulary in addressing the “person” would invite the reprimand of being a cis gendered Hindu male chauvinist begot.” For the nouvau admis( Cis gender “means most people who are assigned female at birth identify as girls or women, and most people who are assigned male at birth identify as boys or men. These people are cisgender (or cis).”Political correctness is galloping away like the Fifth Horseman of Apocalypse into an abyss of jargon and gibberish .
While we are it we may remind ourself the origin of political correctness. The story may be apocryphal but there is enough recorded evidence that Lenin had raised lying to a state of religion, and then, unofficially , adopted lying as the religion of the state . When confronted “Comrade, your statement is factually incorrect.” Lenin, reportedly, said “Yes, it is. But it is politically correct.” Lenin is dead but Leninism lives on, Lenin’s ways of thinking continues to spread gathering more and more followers, especially among students and academics who go to elite colleges and universities. The intellectual marines have landed and planted the flag of political correctness firmly . Salute the standard or stay silent .

Tuesday, February 6, 2024

The Metaphysics of Politics


In individual political events one begins to perceive the eternal verities of life. In wake of the return of the native the mystical couplet which says, “Where does my mind find infinite bliss? Like the proverbial bird, it takes flight from the deck of a ship only to return to the ship”, came unbidden to my mind. The stream of association flowed unabated, like a river in spate. An insight of rare vintage dispelled the dialectical darkness (does metaphysical disquisition automatically generate alliteration?) and all was light. Gautama, the Buddha, one of the greatest of men in the Indian tradition described himself as Tathagata. The word Tathagata admits of two meanings, depending on which way you de- couple the word. Read as Tatha-gata it would mean “thus he has gone”. But as tatha-agata the meaning would change “thus he has come”. Arrival and departure, coming and going, these are all tricks played by the illusory nature of our perception. Great leaders are beyond the tawdry records kept by political innkeepers. Those who are wise could foresee the event foretold. It was the veil of Maya which hid this fact from our eyes.

Saturday, January 6, 2024

बैठे ठाले। ( व्यंग्य ) मिल गया है कोड़ा ,बस चाहिए जीन लगाम और घोडा

बैठे ठाले। ( व्यंग्य )
मिल गया है कोड़ा ,बस चाहिए जीन लगाम और घोडा
मैंने कथा , कहानी , किस्से, काल्पनिक उपन्यास , आदि पढ़ना बहुत पहले छोड़ दिया है. दिल बहलाने के लिए मैं अक्सर उच्च सरकारी पदाधिकारियों या अपने प्रिय राजनेताओं द्वारा घोषित निजी संपत्ति का व्योरा देख लेता हूँ. एक पुरानी फ़िएट मोटर कार ११०० स्क्वायर फ़ीट का एक फ्लैट , पत्नी के ११२ ग्राम के सोने के जेवर , बैंक में ६४०२ रुपये , हाँथ में ८९९ रुपये की नकदी। यह सब पढ़कर मुझे वही आनंद सस्ते में प्राप्त हो जाता है जो अन्य लोगों को क्रिएटिव फिक्शन पढ़ने से होता है.
बैंक से पैसे लेकर उड़नछू हो गए महान विभूतियों की सूची का नियमित पाठ करना भी मुझे बहुत भाता है.ईस्ट इंडिया कंपनी में लूट ,पाट, शोषण , धोखा धड़ी से अकूत धन कमाकर कंपनी बहादुर के लोग इंग्लैंड में बाकी जिंदगी नवाबों की शान शौकत से गुज़iरते थे। हमारे उद्यमियों द्वारा अंग्रेज़ो द्वारा स्थापित इस महान परम्परा के निर्वाह से मुझे बहुत प्रसन्नता होती है पर उस लिस्ट में किसी बिहारी का नाम न देखकर मैं बहुत हताश हो जाता हूँ। न जाने मुझे ऐसा क्यों ऐसा लगने लगता है कि ब अक्षर ही अभिशप्त हैं। ब से बेवकूफ, ब से बुड़बक,बांगड़,बकलोल, बलबल ,बताह , बउल, बौड़ाह , बकचोंधर , बम्बड़, बुद्धू, बैल, और भी बहुत सारे विशेषण हैं जिनकी चर्चा यहाँ नहीं की जा सकती। दुर्भाग्य से ब से बिहार भी होता है। अतः वाणी और वांग्मय में प्रचलित धारणाओं में बिहार के साथ ये विशेषण भी जुड़ गए। ब से बकरी भी होती है. बिहार के बारे में संभवतः सबसे सभ्य और गैर अपमानजनक उक्ति है कि बिहारी बकरी की तरह निरीह और सीधे होते हैं। मैं अपने शोध से इस निष्कर्ष पर पहुँचा हूँ कि बिहारी और बकरी इन दो शब्दों के युग्मिकरण का श्रेय बहुत हद तक , एक और सिर्फ एक विद्यालय को जाता है. इस विद्यालय के पास आउट दुनिया भर में अपने अपने क्षेत्रों में शीर्षस्थ पदों पर हैं। सही मायने में वे बिहारी एलीट हैं. परन्तु एलीट की भी एक सनक होती है. सबसे अलग दिखने की। अभी हाल में इसी विद्यालय के ऐसे दो मित्रों ने मुझे एक महानगरी में वहां के सबसे अच्छे क्लब में रात्रि भोज पर आमंत्रित किया। हम कुल छह जने थी , हम तीन और हम तीनों की पत्नियां। पर रह रह कर उस पॉश क्लब में भी बकरी बाजार में बैठने का आ भास होने लगा। ये दोनों बंधु जीवन भर " मैं " बोलने के लिए कृत संकल्प हैं । हम लोग कभी कभार मौके की नज़ाकत देखते हुए बिहारी ‘हम’ की मर्दानगी को छोड़ " मैं " का लबादा भी ओढ़ लेते है , पर यह पूर्ण रूप से तात्कालिक व्यवस्था होती है. इन कुलीन बिहारियों की गर्दन पर आप तलवार भी रख देंगे तो ये मैं -मियाते ही रहेंगे। अब अगर आप आरा के हैं , या दरभंगा के हैं ,या वैशाली, छपरा, सहरसा, जहानाबाद के हैं तो आप कितना भी यत्न कर लें , आप के "मैं" के पीछे का झांकता हुआ टोनल इन्फ्लेक्शन - रेघाना , र और ड़ का भेद भाव मिटाना , बिहार से अपनी दूरी बनाने के लिए स का परित्याग करके श के शरण में चले जाना - आप की पोल खोल देगा। एलिट की बात तो छोड़ ही दीजिये , स्नॉबरी उनको शोभा देता है , ये साले टूट पूंजिये बिहारी भी देश के कोने कोने में रिक्शा ठेला चलते हुए ये नवाबी शौक पाल लेते हैं.
आज से बीस पच्चीस तीस साल पहले की बात है. मैं अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ दिल्ली एयरपोर्ट बहुत देर रात गए फ्लाइट से उतरा। उतनी रात को मैं अपने किसी मित्र या परिजन को डिस्टर्ब करना उचित नहीं समझा। दिल्ली एयरपोर्ट पर उस कड़ाके की ठण्ढ में बहुत मनुहार करने पर एक टैक्सी मिली. बीच रात में ड्राइवर ऊँघ न जाय इसलिए मैंने आगे की सीट पर बैठ कर उससे बात चीत का सिलसिला शुरू किया। लिहाज़ा मेरा पहल प्रश्न था कि उन्होंने दिल्ली पर उपकार करने के लिए किस ग्राम , नगर , राज्य को सूना किया है. जैसे ही उन्होंने मुंह खोला बिहारीपन की चिरपरिचित गंध हवा में तैर गयी हांलाकि उन्होंने इसपर पश्चिमी उत्तरप्रदेश का इत्र छिड़क कर मुझे भरमाने की कोशिश की थी . एक बिहारी दूसरे बिहारी को कुत्ते की घ्राण शक्ति से सूंघ लेता है क्यूंकि हम कही भी जाँय हमारी अंडरडॉग की विरासत छाया की तरह हमारे साथ चलती है. बिहारी भाई का बिहारीपन अचानक खुल कर सामने आ गया जब हौज खास के पास गाडी लगभग उछल पड़ी. क्षमा याचना के स्वर में उसने कहा, "का करें सर, सरक बहुत ख़राब है. " एयरपोर्ट पर मुझे बाहर तक सी आई एस ऍफ़ पदाधिकारी गण छोड़ने आये थे इसलिए उसे ये मालूम था कि मैं कोई हैसियत वाला आदमी हूँ वर्ना गाडी पटक कर भी माफ़ी कौन मांगता है? बहर हाल मैंने मौका ताड़ा और उसे धो डाला। " बिहारी बहुरूपिये , ये तो बताओ कि तुम दरभंगा , मधुबनी , सहरसा कहाँ के हो।" व्यंग्य वाणों से विद्ध सम्पाती तुरत धरती पर आ गिरा। मधेपुरा जिला के सिंघेश्वर थाने के गम्हरिया गाँव के रहने वाले भोला राउत ने उस दिन आधी रात में अपनी पूरी आत्मा कथा सुना डाली।
, ब से बकैत भी होता है और बिहार भारी बकैत होते हैं। यह पोस्ट किसी और आशय से लिख रहा था और क्या क्या कह डाला। मूल मुद्दे पर मैं अब आ रहा हूँ.
बिहार में एक तालाब की रातों रात चोरी हो जाने की घटना से आह्लादित होकर मैंने अंग्रेजी में फ़ेस बुक पर एक पोस्ट लिख डाला। "A bridge was stolen in Bihar . Now a pond has been stolen too. Wait till we steal a whole ocean so that we become a coastal state and then our economic growth would be unstoppable. We are almost there . "
😀😀
मैने सोचा था साल के अंत में ऐसी धमाकेदार खबर से हम बिहारियों का मनोबल बढ़ेगा और अपने सुनहरे भविष्य के प्रति आस्था जागेगी . लेकिन अधिकांश पढ़े लिखे लोगों की प्रतिक्रिया देखकर बिहार की बदहाली का राज़ समझ में आ गया. कई लोगों ने बड़ी ही कुटिल , व्यंग्यात्मक शैली में कुछ कुछ लिख डाला। हम बिहारियों को धनोपार्जन के इतिहास के बारे में कुछ खास नहीं मालूम है। असल में बिहार का यह भी दुर्भाग्य रहा है की बुद्धसे लेकर गाँधी तक जितने इस किस्म के महापुरुष हुए हैं उन्होंने अपने आड़े टेढ़े आईडिया को टेस्ट करने के लिए बिहार को ही चुना. कोई अहिंसा की बात करने लगा , कोई सहिष्णुता ,कोई संतोष की। नतीजा यह हुआ कि विश्व के सबसे महान चिंतक पियरे जोसेफ प्रूदों द्वारा दिए गया मूल मन्त्र All Property Is Theft पर कसी का ध्यान ही नहीं गया ।
बिहारी बुद्धू हैं इस बात का इससे बड़ा प्रमाण क्या हो सकता है पूरा बिहार आई ए इस / आई पी एस / आई आई टी जैसे मरीचिका के पीछे भागता रहता है। इतना टैलेंट किस काम का जो सिर्फ , कुली कबाड़ी , आई ए ऐस , आई पी ऐस निर्मित करे लेकिन एक नीरज मोदी , माल्या , चौकसी , पारेख नहीं पैदा कर सके? इनमें से एक- एक हज़ारों आई ए एस और आई पी एस को मुनीम , कारपरदाज़ की तरह बहाल कर सकता है. नैतिकता के कुछ ठीकदारों ने धनोपार्जन के सबसे कारगर तरीको -चोरी चकारी -के खिलाफ ऐसा माहौल तैयार कर दिया कि लोग इस मामले में पिछड़ गए। मेरे एक पुराने शिष्य है , उनकी वर्दी उतर गयी लेकिन सेवा निवृत्त हो जाने के बाद भी चोरी भ्रष्टाचार का जिक्र होते ही वो "जागते रहो" की टेर लगाने लगते हैं. देर आयद दुरुस्त आयद। यह बात बिहारियों को समझ में आ गयी है कि धन सम्पदा एकत्रित करने का एकमात्र जरिया है चोरी।. लेकिन बिहार का दुर्भाग्य है कि बिहारियों की टांग बिहारी ही खींचते हैं। रेल लाइन की चोरी, पुल की चोरी ,तालाब की चोरी आदि खबरों पर इतनी हाय तौबा मचती है कि बेचारी नव उद्यमियों का मनोबल टूट जाता है. आप मेरे पिछले पोस्ट को ही देखिये बहुत लोगों ने अपने हर्षोल्लास को इमोजी के माध्यम से व्यक्त किया वहीँ कुछ लोगों ने बिहार के नैतिक स्खलन पर बयान दे डाला।
बहुत पहले किसी मनीषी ने बिहार की बदहाली का सबसे सटीक कारण बताया था, बिहार एक लैंड लॉक्ड राज्य है, तटीय राज्य नहीं है . इसकी गरीबी को इसका भाग्य समझकर स्वीकार करना होगा. जिस तरह भगीरथ स्वर्ग से गंगा लाये थे कुछ बिहारियों ने क्रूर भौगोलिक नियति से निबटने का संकल्प लिया है कि वे अपनी उद्यम से इसे तटीय राज्य बनाकर दम लेंगे. ये छोटी मोटी चोरियां उसी महत प्रयास का हिस्सा है , ड्राई रन. हमारे बिहारी भाई इसी आशय से मुंबई , चेन्नई , विजयवाड़ा , कोच्चि आदि जगह पर लाखों के संख्या में चुपचाप कार्य रत हैं। एक दिन जैसे तालाब गायब हो गया मुंबई का अरब सागर नखोज हो जायेगा। गंगा को हमने नमामि करके पटना से दूर भेज ही दिया है , मरीन ड्राइव बनकर तैयार है , चौपाटी , जुहू पर पागलों की तरह भीड़ लगाने वालों की फ़ौज बहाल हो गयी है. अब बस बम्बई के अरब सागर को पटना के मरीन ड्राइव के किनारे लगा देना है। अब वो दिन दूर नहीं है. पटना मुंबई होगा। मिल गया है कोड़ा, बस चाहिए जीन लगाम और घोडा.